Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि क्रिकेट के अलावा अब बाकी खेलों को भी आगे बढ़ाने की आवश्यकता है

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि क्रिकेट के अलावा अब बाकी खेलों को भी आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, उन्होंने दुनिया भर में खेले जानेवाले ओलंपिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने की वकालत की,उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज क्रिकेट बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है, बच्चे बच्चे तक को क्रिकेट खेलने का शौक है, एक समय अंग्रेज क्रिकेट खेलते थे और उनको हराने के लिए हमने इसे खेलना शुरू किया, लेकिन धीरे धीरे हमारे दिमाग में घुस गया, खेल मंत्री रहे किरण रिजिजू का कहना है कि ओलंपिक खेलों में खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं. सरकार भी खिलाड़ियों के साथ खूब मेहनत करती है,  लेकिन सरकार हो या फिर खिलाड़ी चाहे जितने भी मेहनत करें जब तक जनता खेल को नहीं देखेगी, खिलाड़ियों को समर्थन नहीं करेगी, तब तक खेल आगे नहीं बढ़ेंगे?

इसलिए ओलंपिक खेलों को आगे बढ़ाने की जरूरत है बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने विचार रखे, दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्रिकेट को मौजूदा समय में हर कोई देखना पसंद करता है, ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिकेट मैच का इंतजार करते हैं, मैच देखने से viewrship बढ़ती है, viewership बढ़ने से स्पॉन्सर मिलते हैं. ज्यादा स्पॉन्सर आने से ज्यादा पैसा आता है, फिर पैसा खिलाड़ियों को जाता है, उससे स्टेडियम बनते हैं और सुविधा बढ़ती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैडमिंटन देश में उभर कर आया है. मुझे उम्मीद है कि अगले ओलंपिक के बैडमिंटन प्रतियोगिता में हम पहले से ज्यादा मेडल जीतेंगे, बैडमिंटन का उभरकर आना इंडियन स्पोर्ट्स के लिए बड़ी बात