Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UN में यरुशलम पर फलस्तीन के पक्ष में प्रस्ताव लाएंगे अरब देश

यरुशलम के मुद्दे पर अमेरिका और अरब देश आमने-सामने आ गए हैं। ये देश जल्द ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में यरुशलम के मसले पर फलस्तीन के पक्ष में प्रस्ताव लाएंगे।

शनिवार को मोरक्को, मिस्त्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फलस्तीन व जॉर्डन के विदेश मंत्री अम्मान में मिले।

अरब लीग के इन मुल्कों में सहमति बनी कि वे यूएन में यरुशलम को फलस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता दिलाने का कूटनीतिक प्रयास करेंगे।

जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा, ‘हम यरुशलम को फलस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाएंगे।’

गत दिसंबर महीने में ट्रंप ने अमेरिकी की बरसों पुरानी अमेरिकी नीति में बदलाव करते हुए यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी थी।

इस मुद्दे पर अरब सहित पूरी दुनिया के इस्लामिक देश अमेरिका के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इनमें अमेरिका के मित्र देश भी शामिल हैं।

ट्रंप के फैसले के कुछ दिनों बाद ही अरब लीग ने मिस्त्र की राजधानी काइरो में आपात बैठक की थी। इन सभी ने एक सुर में ट्रंप के निर्णय की आलोचना की थी।

अरब देशों ने अमेरिकी निर्णय को अंतरराष्ट्रीय कानून का खतरनाक उल्लंघन करार दिया था। अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घईत ने कहा,

‘हम फलस्तीनी पक्ष को हुए नुकसान की भरपाई और इजरायल को हुए फायदे को कम करना चाहते हैं। इसी महीने अरब लीग की एक और मंत्री स्तरीय बैठक होने वाली है।’