Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूजीसी-नेट का परिणाम घोषित, 55701 उम्मीदवार सफल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को यूजीसी-नेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। साढ़े छह लाख में महज 55,701 उम्मीदवार ही सफल हुए हैं।

यूजीसी-नेट जून 2019 परीक्षा देशभर में 20 से 26 जून के बीच पांच दिन 10 पालियों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 81 विषयों के लिए 237 शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 9,42,419 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि दोनों पेपरों में कुल 6,81,718 उम्मीदवार बैठे थे। इनमें से केवल 4,756 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि 50,945 उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए क्वालीफाई किया है।

देशभर में परीक्षा के लिए 615 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के निष्पक्ष और बेहतर आयोजन के लिए 280 पर्यवेक्षक, 162 सिटी-कोर्डिनेटर्स और 15 स्टेट कोर्डिनेटर्स तैनात किए गए थे।

गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा में सफल उम्मीदवार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और जेआरएफ छात्रवृति पाने के पात्र हो जाते हैं।