Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तिरुपति में कोरोना वायरस के संदिग्ध दो विदेशी अस्पताल में भर्ती

 

तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका में दो विदेशी यात्रियों को शुक्रवार देर रात स्थानीय रुया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित विदेशियों में एक कुवैत और एक नीदरलैंड का निवासी है।

रूया अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और उनका इलाज जारी है। दोनों का ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए तिरुपति के श्रीवेंकटेश्वरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसवी आईएमएस) को भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज किया जाएगा। दोनों विदेशी मरीजों का स्वास्थ्य अभी स्थिर है।

अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट रमणय्या ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ नर्स और डॉक्टर के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही कोरोना के दो संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना राज्य सरकार को दी गई है।