Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टिक-टॉक वीडियो बनाने में तीन युवक ट्रेन से टकराए, दो की मौत

 

 

बेंगलुरु। मोबाइल एप टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

बैयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों येलहंका और चन्नसंद्रा के बीच आरके हेगड़े नगर के पास रेलवे ट्रैक पर थे और टिक-टॉक के लिये वीडियो बना रहे थे, तभी पीछे से कोलार-चिक्कबल्लापुर-बेंगलुरु यात्री ट्रेन आ गई। मृतकों की पहचान अबजाद (19) और मोहम्मद मत्ती (22) के रूप में की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल ज़बीउल्लाह (22) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह तीनों युवक आरके हेगड़े नगर के रहने वाले हैं। बताया गया कि ट्रेन की टक्कर से अबजाद का शरीर ट्रैक के बगल में बिजली के खंभे से टकराया और मोहम्मद मत्ती का शरीर घटनास्थल से 20 फीट दूर जाकर गिरा।