Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा की ओर से चुनाव लडऩे के इच्छुक 26 और 27 तक कार्यालय में कर सक ते हैं आवेदन जनप्रिय, स्वच्छ छवि और ईमानदार को बनाया जाएगा उम्मीदवार: गोबिंद कांडा

ऐलनाबाद (सिरसा), 25 म(सतीश बंसल ) ई।  सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि ऐलनाबाद नगरपालिका में प्रधान और पार्षद का चुनाव लडऩे वाले कार्यकर्ता 26 और 27 मई को अनाजमंडी स्थित दुकान पर 25 भाजपा कार्यालय में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर अपने आवेदन जमा करवा सकते है। गठित कमेटी संभावित नामों की लिस्ट बनाकर हाईकमान की ओर से गठित कमेटी को भेजेगी, जो भी उम्मीदवार घोषित होगा बाकी सभी उसको जिताने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे क्योंकि अगर छोटी सरकार भाजपा की बनी तो विकास कार्य करवाने में आसानी होगी।

वे अनाजमंडी स्थित दुकान पर 25 भाजपा कार्यालय में नगर पालिका ऐलनाबाद के प्रधान और पार्षद का चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की बैठक ले रहे थे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला प्रधान अमीरचंद मेहता, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव निताशा राकेश सिहाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर चहल, गोरीशंकर लढ़ा,पूर्व चेयरमैन रविंद्र लढ़ा,ईशा सिंगला आदि मौजूद थे। प्रधान पद का चुनाव लडऩे के इच्छुक सुरजाराम, अजय कुमार, विजय धोकरवाल, संदीप कुमार, नरवेल सिंह, राजेश कुमार, सुभाष चौहान और पार्षद का चुनाव लडऩे के इुच्छुक  अन्नपूर्णा, राजेश सिंगला, प्रेम डोडा, हरमेल सिंह, रमेश कुमार, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रधान पद का टिकट तो एक ही व्यक्ति को मिलना है, जिन्हें टिकट नहंी मिलती वे पार्टी हित में जी जान लगाकर अपने उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करेंगे। अच्छा तो यह रहेगा कि जिन्हें टिकट नहंी मिलता वे अपने अपने वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़े।  उन्होंने कहा कि प्रधान और पार्षद चुनाव  लडऩे के इच्छुक लोगों के नाम का चयन करने को लेकर एक कमेटी का  गठन किया गया है जिसमें वे स्वयं होंगे और उनके साथ अमीरचंद मेहता, रवि लढा,जसवीर चहल, निताशा राकेश सिहाग, नरेश कटारिया,  भूराराम डूडी, ब्रहमानंद शर्मा आदि को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान की ओर से गठित कमेटी की ओर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सर्वे करवाकर संभावित अच्छे और ईमानदार उम्मीदवारों के नाम तलाशे जाएंगे। नगर के सभी 17 वार्डो में भाजपा की ओर से गठित टीम ही सर्वे करेगी।