Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वैक्सीन की मार झेल रहा ये कैरिबियाई देश, अभी तक केवल 30 लोगों को लगे टीके

[ad_1]

आवर वर्ल्ड इन डाटा के मुताबिक, दुनिया में अब तक टीके की जितनी खुराके इस्तेमाल की गई हैं, उनमें से 99% खुराके अमीर व मध्यय आय वाले देशों में लगायी गईं. गरीब देशों को अब तक एक फीसदी खुराके ही नसीब हुई हैं. आवर वर्ल्ड इन डाटा के मुताबिक, अब तक दुनिया में 3.57 अरब खुराके 180 देशों में लगायी जा चुकी हैं. दुनिया में अभी हर दिन 3.02 करोड़ खुराके लगायी जा रही हैं जो कि विश्व की 23.3% आबादी को टीका लगाने के लिए पर्याप्त हैं. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)

[ad_2]
Source link