Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब मच्छरों से भी बचाएगा आपका स्मार्टफ़ोन,करना होगा बस इतना

गर्मियां आ गयीं है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में आप मच्चार अगरबत्ती और क्वाइल जलाने की जरुरत पड़ती है | लेकिन अब मच्छरों को भगाने के लिए अब आपको क्वाइल या कोई भी टिकिया या मोर्टिन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्यों की आपका स्मार्टफ़ोन आपको मच्छरों से बचाएगा.

आपको जरूरत होगी तो सिर्फ हेर्टजैर नाम के इस एप का जो आपके मोबाइल मे होना चाहिए। मच्छरों को भगाने में आपकी मदद करेगा। यह मोबाइल ऐप हाई फ्रीक्वेंसी की आवाजों के आधार पर काम करता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन से ऐसी आवाजें निकालेगा जो इंसानों को तो सुनाई नहीं देती लेकिन उनसे मच्छर परेशान हो जाते हैं।

इन हाई फ्रीक्वेंसी आवाजों के कारण मच्छर आपके पासपास भी नहीं भटकेंगे। मच्छरों को भगाने के लिए इसकी आवाज कितनी तेज रखनी है, यह भी आप इसमें सेट कर सकते हैं। इस खबर के मुताबिक, यही ऐप कुत्ते-बिल्लियों को भी आपसे दूर रखेगा। इसमें कुत्ते-बिल्लियों को परेशान करने वाले साउंड्स भी है।