Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुदरत का अनोखा चमत्कार ! हर 15 मिनट में बंद होता है झरना, फिर खुद ही बह निकलती है धार

[ad_1]

प्रकृति के तमाम चमत्कारों (Wonders of Nature) का रहस्य हम कभी नहीं समझ पाते. हालांकि इन्हें देखना अपने आपमें अलग ही अनुभव होता है. एक ऐसा ही अनुभव है अमेरिका में Wyoming पर्वत से निकलने वाला छोटा (Rhythmic Spring) झरना. ये दुनिया के रहस्यमय प्राकृतिक दृश्यों (Wonders of Nature) में से एक है- जिसे देखकर हर कोई चक्कर में पड़ जाता है कि आखिर ये कैसे हर 15 मिनट में बंद हो जाता है और फिर खुद ब खुद बह निकलता है.

व्योमिंग (Wyoming) की पर्वत श्रेणियां काफी विशाल हैं. इन्हीं पर्वत श्रेणियों से Swift Creek घाटी में छोटे से झरने का पानी गिरता है. झरने की खासियत ये है कि पहाड़ी के बीच से यहां तेज़ धारा में पानी गिरता है. फिर बीच-बीच में पानी रुक जाता है. करीब 15 मिनट बाद एक बार फिर पानी की धारा गिरनी शुरू हो जाती है. ये साइकिल हर 15 मिनट के बाद रिपीट होता ही रहता है. यूं तो ये बिल्कुल अनोखी कुदरती घटना है, लेकिन वैज्ञानिकों का इसके पीछे भी अपना तर्क है.

क्यों लय में बहता है झरना?
वैज्ञानिकों का मानना है कि झरने के बहाव पर साइफन इफेक्ट पड़ता है, जिसकी वजह से झरना थोड़े-थोड़े अंतराल पर बंद होता रहता है. दरअसल पानी लगातार ज़मीन के नीचे बहता ही रहता है. ये एक पतले ट्यूब के अंदर बहता है. जब ये पानी झरने के निकलने की जगह पहुंचता है तो ये साइफन इफेक्ट पैदा करता है. ट्यूब में हवा दबाव होने की वजह से यहां फ्लो थोड़ी देर के लिए बंद हो जाता है औरफिर जब पानी का स्तर बढ़ता है तो बहाव भी शुरू हो जाता है. University of Utah के प्रोफेसर किप सोलोमन (Professor Kip Solomon) का यही मानना है.

ये भी पढ़ें- पेटू बिल्ली ने कर रखी है मालिक के लिए आफत , घर में रहते नहीं रहने देती है कुछ भी खाना

कैसे अस्तित्व में आया Afton Spring?
झरने को यूं ही एक लॉगर ने इस जगह से गुजरते हुए ढूंढ निकाला था. वो इस जगह पर काम कर रहा था, तभी उसे पानी का अनोखा बहाव दिखा. वो पानी पीने के लिए उस जगह पर गया था, तभी उसने देखा कि ताज़ा पानी बहने के बाद थोड़ी देर के लिए रुक जाता है. Wyoming का ये अजीबोगरीब झरना गर्मियों में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है. जब ज़मीन के अंदर पानी का बहाव कम होता है, तब लोग यहां आकर झरने का लुत्फ उठाते हैं. दुनिया के कुछ सबसे अनोखे प्राकृतिक नजारों को देखने का शौक अगर आपको भी है, तो इस जगह को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल करें.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link