Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आप’ जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार के अनशन का दूसरा दिन जान-बूझकर याशी कम्पनी के माध्यम से प्रोपर्टी रिकार्ड में छेड़छाड़ : विरेन्द कुमार

सिरसा 10 अप्रैल।(सतीश बंसल ) – सिरसा शहर, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, कालांवाली में विकास में कथित गड़बड़ी की जांच करवाने, प्रोपर्टी आईडी में गड़बड़ी को ठीक करवाने और विकास कार्य सम्बन्धित विवरण बोर्ड लगाने की मांग लेकर उपायुक्त कार्यालय में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार का आमरण अनशन  दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि याशी कम्पनी से जिला सिरसा का प्रोपर्टी आई.डी. सर्वे करवाया गया था परन्तु कम्पनी द्वारा सौ फीसदी गलत सर्वे किया गया। हैरानी की बात है कि सौ फीसदी सर्वे गलत होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कम्पनी को करोड़ों रूपये का भुगतान किया गया। और-तो-और सर्वे ठीक करवाने कर लिए जनता को लाईनों में लगा कर लूटने का काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर कम्पनी एवं सरकार द्वारा बड़ा षड्यंत्र रचकर जिला सिरसा के सर्वे से याशी कंपनी द्वारा प्रोपर्टी रिकार्ड में गड़बड़ी करवाई गई और इस प्रकार रिकार्ड को ठीक करवाने का खामियाजा जनता भुगत रही है।

और जनता मोटी रिश्वत देने को मजबूर है। हमारी मांग है कि उपरोक्त सर्वे का तुरन्त रद्द किया जाए और भुगतान राशि वापिस वसूली जावे। उन्होंने कहा कि आप आदमी पार्टी की मांगें कि सिरसा शहर, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, कालांवाली में विकास में गड़बड़ी की जांच करवाने और विकास कार्य सम्बन्धित विवरण बोर्ड लगाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा, प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी-भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, वरिष्ठ नेता के.सी. कम्बोज, प्रमोद वधवा, ओमप्रकाश कपड़ेवाला, राजकुमार, पवन गोयल, रजनीश धवन, सचिन तनेजा, राजन हिन्दुस्तानी, अनिल चन्देल, रंझु मसीह, हरबंस लाल, डी.के. मेघवाल, राजेन्द्र प्रेमी, अनूप कुमार, ऋषि सोढी, विजय, सोहन लाल, विजय मोंगा, बलराज, दारा सिंह, सुखदीप कौर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।