Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पन्द्रह लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई सरयू नदी में

प्रदेशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अयोध्या में रामनवमी पर आस्था का 15 लाख जनसैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और दान पुण्य कर मंगल कामना की। रामनवमी के पर्व पर राम की नगरी अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। सुबह से ही सरयू में स्नान के साथ पूजन अर्चन का दौर चल रहा है। सरयू में स्नान के बाद श्रद्धालुओं की ओर से नागेश्वर नाथ, राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में पूजन अर्चन किया जा रहा है।

अयोध्या की सभी सड़कें श्रद्धालुओं से पटी हुई हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। यातायात डायवर्सन लागू कर दिया गया है। सड़कों ही नहीं राम नगरी की गलियों में भी भारी भीड़ है। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। दोपहर 12:00 बजे कनक भवन और राम जन्मभूमि में रामलला का प्रतीकात्मक जन्म होगा।

रामलला के 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया इस अवसर पर एक कुंतल पंचामृत व ढाई कुंतल पंजीरी का वितरण भी किया गया।

मान्यता: शरीर में स्नान पापों को हरता है सरयू सरयू नदी का स्नान इस पर स्नान और दर्शन करने से भगवान राम की नगरी में सरयू नदी में स्नान और जलपान से करते हैं पाप को पापों को हर ते हैं यह बड़ी पवित्र नदी है इसकी महिमा अपार अत्यंत है जिसे विमल बुद्धिवाली सरस्वती भी नहीं कह सकती है