Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीवरेजयुक्त पेयजल सप्लाई को लेकर एस ई द्वार पहुंचे वार्डवासी विभाग के अधिकारियों पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, बुधवार से धरने की चेतावनी

सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित पीर बस्ती क्षेत्र में पिछले काफी समय से पेयजल में सीवरज का पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिसके कारण यहां के बाशिंदे काफी पशोपेश में है। अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए शुक्रवार को वार्ड के निवासी विभाग के एस ई के द्वार पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। एस ई ने वार्डवासियों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं वार्डवासियों ने चेताया कि बुधवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी वार्डवासी विभाग के कार्यालय में धरना लगाएंगे।


निर्वतमान पार्षद प्रतिनिधि हरदास रिंकू ने बताया कि उसके वार्ड में पिछले 3 साल से पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर के अन्य वार्डों में काम हो रहे हैं, जबकि उनके वार्ड के साथ विभाग की ओर से पता नहीं क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड में सीवरेज ब्लॉक है, जिसके कारण सीवरेज का पानी पेयजल की पाइप लाइन में मिक्स होकर आ रहा है, जिसके कारण वार्ड के काफी लोग बिमार होकर अस्पतालों में पड़े हैं। जेई, एक्सईएन से लेकर एसडीओ तक को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन किसी ने भी समस्या की ओर गौर नहीं किया। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा वार्डवासियों को बखूबी भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर शुक्रवार सुबह ही वार्डवासी विभाग के एस ई के कार्यालय के समक्ष एकत्रित हो गए और नारेबाजी की। कुछ समय बाद विभाग के एस ई ने वार्डवासियों से बात की और जल्द समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। वार्डवासियों ने एस ई को चेताया कि बुधवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे वार्ड के निवासी यहां धरना लगाने पर मजबूर होंगे।