Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विंडीज दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन दिग्गजों को नहीं मिली टीम में जगह

 
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस बार कुछ युवा चेहरों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया है। धोनी के अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। विराट कोहली इस दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे।
 
आपको बता दें कि विश्व कप के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर जा रही टीम इंडिया कैरेबियाई टीम से टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने पूरी तरह घुटने टेकने के बाद आलोचक काफी सवाल उठा रहे थे कि भारत का मध्यक्रम काफी कमजोर है। ऐसे में धोनी और पांड्या के गैरमौजूदगी में टीम के सामने इस कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती होगी।
 

आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों की इस दौरे पर किस्मत खुली है और किसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

 

तीन टी20 के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी