Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शे व तंबाकू के प्रति संस्था का प्रयास सराहनीय: बहादुर सिंह मानवाधिकार परिषद हरियाणा के सदस्यों ने सांगवान चौक पर बांटे युवाओं को शपथ पत्र

सिरसा। ((सतीश बंसल )विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में मानवाधिकार परिषद हरियाणा (एनजीओ) व बेटा बचाओ अभियान की ओर से सांगवान चौक के निकट कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि संस्था की ओर से सांगवान चौक के निकट यातायात प्रभारी बहादुर सिंह की देखरेख में लोगों को तंबाकू के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए और उन्हें तंबाकू का सेवन न करने का आह्वान किया। यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने भी संस्था की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। भाटी ने कहा कि जिस प्रकार नशे के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास किए जा रहे हंै, ठीक उसी प्रकार तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। भाटी ने बताया कि खासकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से बकायदा शैक्षणिक संस्थानों के स्टाफ सदस्यों से भी बातचीत कर संस्थाओं के आसपास बीड़ी-सिगरेट व जर्दा न बिके, इसकी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज देश 35वां तंबाकू निषेध दिवस मना रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2022 के विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्थापित किया गया था और पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 7 अप्रैल 1988 था। 1989 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, क्योंकि अगला दिन अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस होता है, जिसका अर्थ है कि आशा है कि आने वाली पीढ़ी तंबाकू से दूर रहेगी। डब्ल्यूएचओ के आंकलन के अनुसार दुनिया भर में हर साल लगभग 60 लाख लोग धूम्रपान से संबंधित बीमारियों से मर जाते हैं और हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति तंबाकू से मर जाता है। इस मौके पर एएसआई छोटूराम, रमेश, होमगार्ड मनदीप सिंह, आरएसओ से सौरव, रामकिशन, राजू, पवन, संदीप, विक्रम गुडियाखेड़ा, मुकेश ढुकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।