Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

J&K : आतंकी बना सकते हैं वायुसेना के दो एयरबेस को निशाना, जारी हुआ हाई अलर्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में खुफिया सूत्रों ने एक बार फिर से आतंकी हमला होने की आशंका जताई है। इस बार आतंकी भारतीय वायुसेना के दो एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा के दो एयरबेस को आतंकवादी अपने हमले का शिकार बना सकते हैं। इस बात की चेतावनी जार करते हुए दोनों एयरबेस समेत आस पास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी भी वक्त भारतीय वायुसेना के दो एयर बेस को अपना टार्गेट बना सकते हैं। जिसके जरिए वह भारतीय वायुसेना को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। इस खुफिया जानकारी के मिलने के बाद दोनों एयरबेस समेत आस-पास के क्षेत्र में भी अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब हो कि बीते फरवरी माह में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

यही नहीं पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को निशाना बनाकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच भी तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद से पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगा हुआ है लेकिन सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं भारतीय सेना की ओर से घाटी में भी लगातार आपरेशन आलआउट चलाया जा रहा है।

जिसके चलते अभी तक 100 के लगभग आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इसके साथ ही लगातार आतंकियों की धरपकड़ भी जारी है। इसके अलावा अभी बीते दिनों यह खबर भी सामने आई थी कि पाकिस्तान नेपाल की सीमा के जरिए आतंकियों की भारत में घुसपैठ करा सकती है।