Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Tata Harrier सीरीज़ की Tata H7X इसी साल हो सकती है लांच

नई दिल्ली

  • भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली है Tata Motors की बहुप्रतीक्षित एसयूवी Tata Harrier.
  • इसके साथ ऐसी खबरें भी लंबे समय से चल रही हैं कि कंपनी Tata H7X कोडनाम वाली हैरियर का सात-सीटर वर्जन भी मार्केट में उतारेगी। 
  • दावा किया jजा रहा है कि हैरियर का सात-सीटर वर्जन भी साल 2019 की लॉन्चिंग का हिस्सा है। इस सात सीटर एसयूवी को कंपनी दूसरे नाम से बाजार में उतारेगी। टाटा हैरियर के पांच सीटर वर्जन की तरह इसका सात-सीटर वर्जन भी लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगा। 
  • यह SUV टाटा हैरियर से थोड़ी बड़ी होगी, लेकिन दोनों का वीलबेस बराबर होगा। नई एसयूवी में भी 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन होगा,लेकिन इसका पावर पांच सीटर हैरियर से ज्यादा होगा।
  • यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन BS VI एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल होगा।
  • बड़ी एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस एसयूवी की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। कीमत के हिसाब से यह टाटा की प्रीमियम एसयूवी होगी।