Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तप है सुरक्षा कवच: साध्वी सुमन

सिरसा। ( सतीश बंसल )   जैन पंथ की साध्वी सुमनश्री के सानिध्य में सोमवार को तपस्विनी श्राविका ऊषा बेद का
तप अनुमोदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेरापंथ सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला
मंडल के मंगल संगान से हुआ और पूरे समाज की ओर से ओम अर्हम की ध्वनि से तप की अनुमोदना की गई।
श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी ने साध्वी प्रमुख के मंगल संदेश का वाचन करते हुए तपस्विनी ऊषा बेद की
तपस्या के आंकड़े प्रस्तुत किए जिन्हें सुनकर सभी हर्षित हो गए। साध्वी सुमनश्री ने इस अवसर पर कहा कि
तपस्विनी ऊषा बेद में संकल्पबल, मनोबल व तप के प्रति विशेष अनुराग है, इसलिए उन्होंने इस तपस्या के माध्यम
से अपना जीवन धन्य बनाया है। इस कार्य में उनके परिजनों का भी काफी सहयोग है। शासनसेवी पदम जैन,

गुलाबचंद बेद, महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन गुजरानी, तेयुप अध्यक्ष आनंद सुराणा, मंत्री कुणाल जैन, श्रावक
माणकचंद तलेसरा आदि ने तप का अनुमोदन करते हुए अपने विचार रखे।

अमित सिंघी ने शानदार गीत प्रस्तुत
किया। तेयुप की महिला मंडल और सभा पदाधिकारियों ने तपस्विनी ऊषा बेद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित
किया। उल्लेखनीय है कि तपस्विनी ऊषा बेद ने चातुर्मास में सर्वाधिक 38 दिनों का उपवास रखकर तपस्या की।
इससे पूर्व उनके सम्मान में शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए एक शोभायात्रा भी तेरापंथ सभा भवन तक निकाली
गई। इस अवसर पर साध्वी सुरेखा, साध्वी मधुरलता, साध्वी मननप्रभा, साध्वी शालीनप्रभा भी मौजूद थी। मंच
संचालन मंत्री राजेश जैन ने किया।