Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोल प्ले व फोक डांस में मल्लेकां ने मारी बाजी

ऐलनाबाद।( सतीश बंसल )   राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऐलनाबाद में सोमवार को
खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य  शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एस सीइआरटी) गुरुग्राम के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान (डाइट डिंग) की डीआरयू विंग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता
भीमसेन गोदारा ने की, जबकि संस्थान के विषय-विशेषज्ञ सुरेंद्र नूनियां ने मुख्य रूप से शिरकत की। रोल प्ले
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां ने पहला, राजकीय वरिष्ठ कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय, ऐलनाबाद ने दूसरा व आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खारी सुरेरा ने तृतीय
स्थान प्राप्त किया। वहीं फोक डांस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां ने पहला,

राजकीय वरिष्ठ कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऐलनाबाद ने दूसरा व आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय, खारी सुरेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। प्रथम व दूसरे नंबर पर
रही टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मंजू, कविता, संतलाल, दर्शना, सीमा  व नेहा ने निर्णायक
मण्डल की भूमिका निभाई। प्राध्यापक राधाकृष्ण पट्टीर ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विजय भटनागर,
रणजीत सिंह, मोहन सिंह, नेहा सचदेवा, मीरा नड्ढा, मनु सचदेवा, पूजा रानी  उपस्थित थे।