Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

#MeToo में नाना के खिलाफ हुए पुलिस ने किया बंद, तनुश्री ने कहा.

साल 2018 के मध्य में बॉलीवुड में शुरू हुए मीटू मूवमेंट में एक्टर नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है. जांच में नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में B समरी रिपोर्ट फाइल की है.

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सेक्सुअल हैरासमेंट के तनुश्री दत्ता के आरोपों को लेकर पहली नजर में नाना के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिल सके हैं. 

नाना के खिलाफ केस की फाइल बंद

जानकारी के मुताबिक़, फ़िलहाल मीटू केस में पुलिस ने नाना के खिलाफ केस की फाइल बंद कर दी हैं. वहीं पुलिस की तरफ से नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने की खबर पिछले एक दो दिन से आ रही थी, इसके बाद तनुश्री दत्ता ने कहा था कि ये खबर झूठी है. नाना पाटेकर की पीआर टीम की तरफ से इसे फैलाया जा रहा है. 

खास बात यह है कि नाना पाटेकर के लिए बड़ी राहत लेकर जहां यह खबर आई है, तो वहीं झूठे आरोपों को लेकर तनुश्री दत्ता की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. तनुश्री ने पिछले साल शिकायत दर्ज करवाई थी कि नाना पाटेकर ने फिल्म Horn OK Pleasss के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी.

तनुश्री का आरोप था कि एक गाने को शूट करते वक्त नाना पाटेकर जबरदस्ती खुद को थोप रहे थे और इंटीमेट स्टेप्स के लिए वे उन पर दबाव डाल रहे थे. ये गाना कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांस डायरेक्शन में शूट हो रहा था. बाद में ये गाना तनुश्री ने छोड़ दिया था और उनकी जगह राखी सावंत को इसके लिए लिया गया था.