Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लन्दन जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट का ATC से संपर्क टूटने पर जर्मन लड़ाकू विमानों की मिली मदद

-jet-airways-_586e326be3a9eनई दिल्ली : गुरूवार को मुंबई से लंदन जा रही जेट एयरवेज बोइंग-777 की फ्लाइट का जर्मनी के हवाई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने पर हड़कंप मच गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जर्मनी ने अपने लड़ाकू विमानों को फौरन रवाना कर मदद की. मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को बोइंग-777 लंदन की ओर बढ रहा था. इस दौरान जर्मन शहर कोलोन के पास इसका संपर्क एटीसी से टूट गया. इससे हड़कंप मच गया. विमान में 300 से अधिक लोग सवार थे.

गंभीर खतरे की आशंका को देखते हुए जर्मन वायुसेना ने इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा. यह तो गनीमत रही कि इन विमानों ने जेट पायलट के साथ इंटरसेप्ट कॉन्टैक्ट स्थापित करने में सफल रही. इसके बाद पायलट का संपर्क दोबारा एटीसी के साथ बहाल हो पाया तब कहीं सबने चैन की सांस ली. संपर्क स्थापित होने के बाद विमान ने अपने सफर को लंदन के लिए जारी रखा. एविएशन हेराल्ड नामक वेबसाइट ने इसका हैरतअंगेज वीडियो जारी किया है.

इस घटना की जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया, कि मुंबई से लंदन जा रहे विमान का संपर्क जर्मनी में लोकल एटीसी के साथ टूट गया था, लेकिन कुछ ही मिनटों में संपर्क फिर से बहाल करने में सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.