Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोरखपुर उपचुनाव के प्रचार का आज योगी करेंगे शंखनाद

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा छोड़ी गई गोरखपुर लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. उपचुनाव का नतीजा 2019 के लिए माहौल बनाने का काम करेगा. इसी मद्देनजर योगी अपनी परंपरागत गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला की जीत के लिए दो दिनों का चुनाव दौरा आज से शुरू कर रहे हैं.

सीएम योगी गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव का प्रचार आज शुरू करेंगे, पहली जनसभा पिपराइच और दूसरी सदर विधानसभा में करेंगे. मंगलवार को सीएम योगी गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, कैंपियरगंज में जनता को संबोधित करेंगे.

बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद खाली हुई है, जिस पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने गोरखपुर से पिछले 28 सालों में पहली बार मठ के बाहर किसी को टिकट दिया है. ये सीटें योगी आदित्यनाथ के लिए जीतना बेहद अहम है, क्योंकि विपक्ष ने भी उनकी घेराबंदी करने की पूरी कोशिश की है. ऐसे में मुख्यमंत्री की अपनी प्रतिष्ठा दांव पर है.

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे दोपहर 2: 40 बजे कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच में हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे. इसके बाद वो 3.45 तक पड़ाव मैदान पिपराइच में ही जनसभा को संबोधित कर चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. इसके बाद सीएम गोरखपुर क्लब में शाम को लगभग 4.20 मिनट से 5 बजकर 20 मिनट तक गोरखपुर सदर विधानसभा में जनता को संबोधित करेंगे.योगी गोरखपुर क्लब से गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.

योगी मंगलवार को सुबह11.5 बजे वीरबहादुर सिंह डिग्री कालेज पहुचेंगे, वहां दोपहर 12 बजे जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद साढे़ बारब बजे सहजनवां में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे गोरखपुर की ग्रामीण विधानसभा की जनता को संबोधित करने के लिए इंद्रप्रस्थ लॉन पहुंचेगे. सीएम योगी सवा तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ वापस आएंगे.