Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सुप्रीम कोर्ट ने जताई सहमति, फिलहाल इन फंसे लोगो को नही लाया जायेगा भारत

कोरोना वायरस के बढते खतरे के बीच ईरान के कोम शहर में फंसे भारतीय शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों को फिलहाल भारत नहीं लाया जाएगा। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

याचिकाकर्ता ने कहा कि 250 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका के चलते वहां से भारत नहीं लाया गया। आज मामले की सुनवाई के दौरान सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सभी फ्लाइटें रद्द हैं, इसलिए अभी इन लोगों को भारत लाना संभव नहीं है।

तुषा्र मेहता ने कहा कि सरकार इन सभी लोगों के संपर्क में है। उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मेहता ने कहा कि ईरान से ज्यादातर लोग देश वापस लाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. स्थिति के हिसाब से आगे फैसला लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पक्ष पर सहमति जताई है।