Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

JNU: दीपिका पादुकोण की चुप्पी छात्रों को नहीं आई रास, कहा- बोलना चाहिए था…

मंगलवार को फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण राष्ट्रीय राजधानी में थीं. देर शाम अचानक खबर आई कि वो जेएनयू स्टूडेंट्स के सपोर्ट में यूनिवर्सिटी पहुंच गईं. तब वहां पर आंदोलन हो रहा था, नारे लग रहे थे. दीपिका जेएनयू में कुछ देर रहीं. हालांकि, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और चुपचाप वापस चली गईं. यही बात जेएनयू के छात्रनेताओं को पसंद नहीं आई.

दीपिका के जेएनयू दौरे का एक वीडियो भी सामने आया. इसमें वो खामोश खड़ी हैं और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ‘जय भीम’ के नारे लगाते दिखे. कन्हैया कुमार ने दीपिका पर तंजिया लहजे में कहा कि अच्छा..दीपिका यहां आईं थीं, हम नहीं देख पाए.

जेएनयू में दीपिका ने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की जो हिंसा में घायल हो गईं थीं. इस दौरान आइशी ने दीपिका से कहा कि ‘आपकी एक हस्ती है तो आप को बोलना चाहिए.’

आइशी की इस बात पर दीपिका ने मुस्कुरा कर हाथ जोड़ लिए. वैसे जेएनयू में भले ही दीपिका खामोश रहीं, लेकिन इसके एक दिन पहले याने सोमवार को उन्होंने एक टीवी चैनस से कहा था कि, लोग सड़क पर हैं, इसे लेकर मैं गर्व महसूस करती हूं कि हम अपने देश के बारे में सोचते हैं.