Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्कूल में शिक्षकों की पिटाई से बेहोश हुआ छात्र

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

  • एक निजी विद्यालय में शिक्षकों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। शिक्षकों पर कार्रवाई के बजाय विद्यालय के प्रबंधक ने पीड़ित छात्र को ही शिकायत करने पर विद्यालय से निकाल देने की धमकी दी। छात्र ने घर पहुंचकर अपने पिता से घटना बताई, जिसके बाद पिता द्वारा सदर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। 
  • दी गई तहरीर में हरिओम तिवारी निवासी नौंरगाबाद ने बताया है कि उनका पुत्र शशांक सिटी माण्टेसरी इंटर काॅलेज (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा नौ का छात्र है, वह 27 नवम्बर को विद्यालय में होने वाले वार्षिकोत्सव में एक कार्यक्रम की तैयारी के लिए 23 नवम्बर को विद्यालय गया था, जहां हिन्दी माध्यम में पढ़ने वाले एक छात्र विद्यालय तेज-तेज गालियां दे रहा था।
  • इसी दौरान शिक्षक बलराम पांडेय, रोशन गौड़, सुलभ तिवारी उधर से निकले, उन्हे देखकर गाली दे रहा छात्र तो वहां से भाग गया और उपरोक्त तीनों शिक्षकों ने उनके पुत्र शशांक को पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे। तीनों ने शशांक को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया।
  • कुछ देर बाद जब वह होश में आया और उसने सारी बात विद्यालय प्रबंधक विशाल सेठ को बताई तो शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बजाय प्रबंधक ने भी बच्चे को विद्यालय से नाम काट देने की धमकी देकर उससे यह लिखवा लिया कि गाली तुम दे रहे थे, अगर ऐसा नहीं लिखोगे तभी तुम मार से बचोगे। साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर तुमने अपने घर या पुलिस से शिकायत की तो तुम्हारा नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा।
  • जिसके बाद शशांक ने पूरी घटना अपने पिता से बताई और पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।