Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शेयर बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 43 अंकों की बढ़त के साथ 11,735 पर खुला!

मुंबई: देश का शेयर बाजार मंगलवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.57 बजे 145.83 अंकों की मजबूती के साथ सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया और निफ्टी 42.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,735.00 पर खुला।

सेंसेक्‍स में भारती एयरटेल, कोयला इंडिया, कोटक बैंक, वेदांत और इंडसलैंड बैंक के शेयरों में उछाल आया। वहीं रिलायंस, एचडीएफसी और एनटीपीसी के शेयरों में भी उछाल देखा गया। इसके अलावा निफ्टी में एनटीपीसी, गेल, सिप्ला, कोयला इंडिया और एशियाई पेंट्स के शेयरों में उछाल देखा गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.65 अंकों की मजबूती के साथ 38,814.76 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.00 अंकों की तेजी के साथ 11,731.95 पर खुला।

इससे पहले सोमवार को वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 442 अंक की लंबी छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 134.85 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर पहुंचा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि करेगा। इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला।