Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम घोषणा के विकास कार्यों में लाएं तेजी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती

सिरसा

अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं संबंधी विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक तेज
गति से पूरा किया जाए ताकि जनता को इन विकास कार्यों का त्वरित लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। जो कार्य
अभी शुरू नहीं हो पाएं हैं, उनकी फिजिबिलिटी चैक करके उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, इसके साथ ही चल रहे विकास
कार्यों संबंधी रिपोर्ट भी उनकी कंपलिशन तिथि अनुसार प्रस्तुत की जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम घोषणाओं संबंधी कार्यों की प्रगति की
समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि
सीएम घोषणाएं सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। संबंधित विभाग सीएम घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल
में लाएं ताकि जनहित से संबंधित इन घोषणाओं का लाभ जनता को समय पर मिलना सुनिश्चित हो।

अतिरिक्त उपायुक्त ने पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, पंचायती राज विभाग सहित
अन्य विभागों से संबंधित सीएम घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं के तहत
जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाए तथा मुख्यालय स्तर पर अप्रूवल संबंधी मामला लंबित है तो
उसका फॉलोअप करके जल्द हल करवाएं। टेंडर संबंधी मामला है तो टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए और बजट
आदि की मांग भी समयबद्ध सुनिश्चित करें। अगर जिला स्तर पर अंतर विभागीय कोई मामला है तो संबंधित
विभाग इसे जल्द निपटाएं या फिर पूर्ण विवरण उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।