Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:एसपी ने ली परीक्षा, शस्त्र चलाने में फेल हुए आरक्षी

देव श्रीवास्तव|

धौरहरा-खीरी।

  • मिनी प्लेयर गन व चिली गन के शाट के बारे में नहीं बता पाए दो आरक्षी

  • औचक निरीक्षण के दौरान एसपी ने लिया कोतवाली का जायजा

सोमवार की शाम तीन बजे कोतवाली पहुंचे एसपी रामलाल ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। सलामी परेड के बाद एसपी ने कोतवाली की साफ-सफाई देख कोतवाल की तरीफ की तो वहीं आरक्षियों की शस्त्र चलाने की कला परखी, जिसमंे कई आरक्षी फेल हो गए। जिस पर एसपी ने उन्होंने दस दिन के लिए लाइन में हाजिर होकर प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिए। 

  •  सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंचे एसपी रामलाल वर्मा ने सबसे पहले गारद सलामी का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई देखी। जिसे देख कर कहा कि कोतवाली को मोहम्मदी की तरह आईएसओ थाना बनाएंगे इसके लिए कोतवाल सुनील कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • इसके बाद माल मुकदमाती के ठीक रखरखाव के निर्देश दिए। एसपी रामलाल वर्मा ने शस्त्र चलाने की कला की जानकारी कोतवाली के आरक्षियों से चाही, जिसमें आरक्षी जयप्रकाश और आरक्षी देवेन्द्र प्रताप फेल हुए। एक रबर बुलेट गन खराब मिली। वहीं मिनी प्लेयर गन के कलर शाट के बारे में भी आरक्षी सही उत्तर नहीं दे सके।
  • चिली गन कैसे चलाए आरक्षी यह भी नहीं बता पाए। जिस पर एसपी ने सभी आरक्षियों को दस-दस दिन के लिए बारी-बारी से प्रशिक्षण के लिए लाइन मेंआमद कराने को कहा और शस्त्र रखरखाव पर नाराजगी भी जताई। इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली।
  • एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि वर्ष में दो बार थानों का औचक निरीक्षण होता है, इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई और दस्तावेज ठीक मिले। माल मुकदमाती रखरखाव ठीक करने की जरूरत है। वहीं कुछ आरक्षी आधुनिक शस्त्र चलाने में विफल हुए है, इनके लिए लाइन में आमद कराने को कहा है।