Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सपा ने की प्रयागराज स्थित पुराने किले को पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर दिन कानून व्यवस्था का अपराधी मखौल उड़ाते हैं। महिलाएं, बच्चियां असुरक्षित हैं। सर्राफ और दूसरे कारोबारी लुट रहे है। किसान, नौजवान बदहाल हैं। हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार पर अंकुश नहीं। अराजकता के चलते निवेशक किनाराकशीं कर रहे हैं। भाजपा सरकार में विकास ठप्प है। प्रदेश की भाजपा सरकार को इस सबकी कोई फिक्र नहीं। अपने विभाग सम्हालने के बजाय इन दिनों पूरी सरकार प्रयागराज में होने वाले अर्धकुम्भ का न्योता बांटने विभिन्न प्रदेशों की खाक छान रही है।

अर्द्धकुम्भ पर्व में लाखों श्रद्धालु स्वतः जुटते हैं। वहां वी.वी.आई.पी. या वी.आई.पी. जैसी कोई श्रेणी नहीं होती है। माननीय उच्च न्यायालय ने कहा है कि कुंभ मेला मानवता व भाईचारे को बढ़ाने वाला धार्मिक आयोजन है। मेले में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं और कोई वीआईपी नहीं है। इसलिए सबसे पहले प्राथमिकता यह हो कि कुंभ के आयोजन में किसी भी तरह की कमी न रहे और सुरक्षा तथा सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए। अभी पिछले सप्ताह अखाड़ा परिषद के महंत श्री नरेन्द्र गिरि जी महराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कुम्भ में आने का निमंत्रण दिया था। श्री गिरि जी महाराज का कहना है कि समाजवादी सरकार में सन् 2013 में कुंभ अपनी भव्यता को लेकर दुनिया में चर्चित रहा। तभी विदेशी अधिकारी कुंभ मैनेजमेंट की बारीकी जानने आए थे। कुम्भ पर्व संयमित और शांति के साथ सम्पन्न हुआ था।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रयागराज स्थित पुराने किले को पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की है। अभी इस किले की देख-रेख रक्षा मंत्रालय के अधीन है। इस किले में स्थित अक्षयवट के दर्शनार्थ भी लोग आते हैं अतः इसके निकट फूडकोर्ट, पाताल मंदिर का सौंदर्यीकरण, सरस्वती कूप का विकास, कमल के ऊपर सरस्वती प्रतिमा का निर्माण, लेजर शो की व्यवस्था तथा सौंदर्यीकरण करके तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।