Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुछ इस वजह से सुर्ख़ियों में हैं ये प्लस साइज़ मॉडल… कोई कर रहा है घर ऑफर तो कोई जता रहा है सहानुभूति

कहतें हैं कुदरत का कहर किसी का सगा नहीं होता. जब आंधी आती है तो एक तरफ से सब कुछ बहा ले जाती है. दरअसल बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में स्टॉर्म की वजह से कई घर तबाह हो गए है. 

ब्लॉगर और फोटोग्राफर लेसेगो लेगोबेन जिन्हें ‘थिक लीयोंस’ भी इसकी चपेट में आ गई हैं. बता दें, लेसेगो लेगोबेन मोटी लड़कियों को बेहद हॉट तरीके से प्रजेंट करने के लिए जानी जाती हैं….

दुनिया कि सबसे ताकतवर महिलाओं कि सूची में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा …

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

24 साल की प्लस साइज मॉडल लेसोगो अपनी बॉडी को पॉजीटिव तरीके से सोशल मीडिया पर पॉपुलर करने के लिए जानी जाती हैं लेकिन कुछ दिनों पहले रात में उनका घर स्टॉर्म से डैमेज हो गया. ये फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए सहानुभूति की लहर चलने लगी.

कइयों ने तो उन्हें रहने के लिए घर भी ऑफर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में कुछ दिन पहले एक स्टॉर्म आया था, जिसमें 100 लोग अपने घर से बेघर हो गए. ब्लॉगर और फोटोग्राफर लेसेगो लेगोबेन जिन्हें ‘थिक लीयोंस’ के नाम से भी जाना जाता है.

वह मोटी लड़कियों को बेहद हॉट तरीके से प्रेजेंट करने के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर एक अन्य वजह से ट्रेंड करने लगी. 24 साल की प्लस साइज मॉडल लेसोगो अपनी बॉडी को पॉजीटिव तरीके से सोशल मीडिया पर पॉपुलर करने के लिए जानी जाती हैं लेकिन कुछ दिनों पहले रात में उनका घर स्टॉर्म से डैमेज हो गया.

ये फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए सहानुभूति की लहर चलने लगी. कइयों ने तो उन्हें रहने के लिए घर भी ऑफर कर दिया.