Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिरसा की तकदीर और तस्बीर बदलेगी ओढां की प्रगति रैली: गोबिंद कांडा कहा-प्रगति रैली में सभी रैलियों का रिकार्ड होगा ध्वस्त

सिरसा, 25 मई।(सतीश बंसल ) सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने  ओढां में 29 मई को  होने वाली प्रगति रैली को लेकर हिसारियां बाजार स्थित कैंप कार्यालय में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के  कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला के  विकास कार्यो को लेकर बड़ी सौगात देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को रैली में लेकर पहुंचे, बसों की चिंता न करे, जितनी बसों की जरूरत होगी वे प्रबंध करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए छह करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है, चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही काम शुरू हो जाएंगे।

इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला के  विकास कार्यो की एक से बढक़र एक सौगात देंगे। जो मांगपत्र उन्हें दिया जाएगा उसकी हर मांग को पूरा किया जाएगा पर चुनाव आचार संहिता के चलते काम चुनाव खत्म होने के बाद ही शुरू होगा।  उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को रैली में लेकर पहुंचे, बसों की चिंता न करे, जितनी बसों की जरूरत होगी वे प्रबंध करेंगे। उन्होंने कि  प्रदेश के राजा यानि मुख्यमंत्री 29 मई को ओढां में प्रगति रैली को संबोधित करेंगे जिनका भव्य स्वागत करना है और रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटानी है। उन्होंने दावा किया है कि यह रैली पानीपत ही नहीं प्रदेश की अब तक की सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी। इस मौके पर रंगडीखेड़ा के निवर्तमान सरपंच जगजीत सिंह, शाहपुर बेगू के हरिकृष्ण नढ़ा,   हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला शहरी प्रधान राजेंद्र मकानी आदि ने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर गोबिंद कांडा ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से फोन पर बातकर उनका समाधान करवाया। इस मौके पर हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, शहरी जिला प्रधान राजेंद्र मकानी, रतनलाल जमालिया, पप्पू रांझा, इंद्राज सिंह पूर्व सरपंच चौबुर्जा,  पाला सिंह बाजेकां, सुखविंद्र सिंह बाजेकां, जसपाल सिंह बेगू, हरिकृष्ण नढा़, अजीत सिंह पूर्व सरपंच सलारपुर, साहबराम जांगडा, राजन शर्मा, पवन शर्मा आदि मौजूद थे।