Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिरसा की बेटी जस सिमरन का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने का है सपना

सिरसा

जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 20 से 24 मार्च तक आयोजित छठे
राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप में सिरसा की बेटी जस सिमरन ने रजत पदक जीतकर अभिभावकों व जिले

का गौरव बढ़ाया है। सिल्वर पदक जीतकर लौटी जस सिमरन पुत्री सरपंच डा. जसबीर सिंह के सम्मान में
अभिभावकों व गणमान्य लोगों द्वारा विजयी जुलूस निकाला गया। सभी लोगों ने मालाएं डालकर जस सिमरन का
स्वागत करते हुए खुली गाड़ी में बैठाकर सिल्वर पदक जीतने का जश्न मनाकर उसे प्रोत्साहित किया। अभिभावकों
व कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी जस सिमरन का सिल्वर मैडल जीतने पर मुंह मीठा कर बधाई व भविष्य के लिए


शुभकामनाएं दी गई। सिमरन के कोच सदानंद मोइरंगथम ने बताया कि सिरसा निवासी जस सिमरन डेरा सच्चा
सौदा स्थित गल्र्ज कॉलेज में बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा है। पढ़ाई के साथ-साथ वह कॉलेज में स्थित सदानंद वुशू
एकेडमी में वुशु का प्रशिक्षण भी ले रही है। उन्होंने बताया कि अंबाला में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में
सिरसा की ओर से जस सिमरन ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा के बलबूते पर गोल्ड मैडल पर कब्जा
किया। जस सिमरन ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उसे असली खुशी तब होगी, जब वह
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड जीतकर लौटेगी।