Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोग विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला शुरू

सिरसा

रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोग विषय पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज
में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। 4 अपै्रल तक चलने वाले इस कार्यक्रम का
आयोजन महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आंनद व गर्वनिंग बॉडी के सदस्य राम कृष्ण बजाज के संरक्षण और
भूगोल विभाग व आईक्यूएसी सैल के तत्वाधन में करवाया जा रहा है। प्रोग्राम के पहले दिन सीडीएलयू से भूगोल


विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गुलाब सिंह ने कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने
कहा कि जीआईएस पृथ्वी की सतह पर स्थित पोजिशन से संबंधित डेटा को कैप्चर करके भंडारण जांच और प्रदर्शित
करने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम है। यह एक नक्शे पर कई अलग-अलग प्रकार के डेटा दिखा सकता है। यह लोगों
को पैटर्न और संबंधों को अधिक आसानी से देखने में विश्लेषण और समझने में सक्षम बनाता है। कार्यक्रम में मंच
संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ  से डॉ. अनिल बेनीवाल, अशोक गाट, राजेंद्र सिंह,
गौरव वसूजा, संदीप चौधरी, डॉ. रमेश कुमार नोखवाल, सहित अन्य शिक्षक और दूसरे महाविद्यालयों से आए
शिक्षक शोधार्थी व छात्र मौजूद रहे।