Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जादूगर शंकर के जन्मदिन पर श्याम मुरारी संस्थान ने बांटी स्टेशनरी

सिरसा।।।।।( सतीश बंसल )   श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान सिरसा द्वारा विश्व के महान जादूगर शंकर
सम्राट का जन्म दिवस राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जेजे कॉलोनी में नन्हें बच्चों को स्टेशनरी और खाद्य
सामग्री बांट कर मनाया। अध्यक्ष सुमन मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवा कार्य में सहयोगकर्ता
और शंकर सम्राट के गुरु भाई नरेश धमीजाए सुमन धमीजा, उपाध्यक्ष संदीप आहूजा, पवन रहेजा सरपंच,
मुख्ध्यापक सुखबीर सिंह, राजेंद्र कुमार, कमलेश रानी तथा सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रधान सुमन मित्तल ने
बताया कि जादूगर शंकर ने अब तक देश विदेश में जादू के लगभग 28000 शो किये हैं, जिनमें से 23000 शो
परोपकार तथा जरूरतमन्दों की सहायता हेतु किये हैं।

 

नरेश धमीजा ने उनके साथ अपने संस्मरणों को सांझा करते
हुए कहा कि जादूगर शंकर पिछले 40 वर्षों से जादू की कला से लोगों का मनोरंजन करने के साथ समाजसेवा में भी
अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न हस्तियों द्वारा अनेकों पुरस्कार
दिये जा चुकें हैं। शंकर सम्राट ने श्याम मुरारी संस्थान के पदाधिकारियों का उनके जन्म दिन पर सेवा कार्य के लिये

धन्यवाद किया। सभी ने जादूगर को जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। नरेश धमीजा को सेवा कार्य हेतु
स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।