Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्री बद्रीनाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ आगाज़

सिरसा।।(सतीश बंसल)
शहर के वार्ड नं. 1 स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन
शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में महिलाओं ने बड़ी सं या में भाग लिया। उत्तराखंड समाज
की महिलाएं अपनी वेश-भूषा में पहुंची और क्लश यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर
प्रेमनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल बना रहा। पूरा क्षेत्र जय बद्री विशाल व ठाकुर जी के
जयकारोंं से गुंजयमान हो गया ।  कलश यात्रा के दौरान श्रीमद् भागवत उठाने का सौभाग्य जनस्वास्थ्य विभाग से
अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त दिनेश शर्मा व उनकी अर्धाग्नि को मिला। उनके पीछे सभी महिलाएं नंगे पांव कलश
व झंडे उठाकर चली। क्लश यात्रा प्रेमनगर की परिक्रमा करते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। इस दौरान
महिलाओं ने जहां श्रीकृष्ण भगवान से संबंधित भजन गाए वहीं  उत्तराखंड सभा के तमाम पदाधिकारी, सदस्गण
एवं अन्य  समाज के लोग भी कलश यात्रा में शामिल हुए और इस दौरान जय बद्री विशाल, जय श्रीमद् भावगत
पुराण व ठाकुर जी के उद्घोष से पूरे क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया।
श्री बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड समाज धर्मशाला में 17 सित बर से 25 सितम्बर तक श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान
यज्ञ प्रतिदिन संध्या 3:15 बजे से चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान आचार्य ओमप्रकाश जी
ध्यानी कथा का वाचन करेंगे जबकि कथा में आचार्य राकेश ढौढिय़ाल व आचार्य महेश ढौढिय़ाल पूजन करेंगे
जबकि संगीत में नितिन नौटियाल व तबलावादक में सुमित ढौढियाल प्रतिदिन भजन व प्रवचन के दौरान अपनी

 

प्रस्तुति देंगे।  इस भक्तिमय कार्यक्रम को लेकर स्थानीय श्रद्वालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। कथा को
सफल बनाने में जहां उत्तराखंड सभा के तमाम पदाधिकारी जुटे हुए हैं वहीं समाज की महिलाएं एवं श्री बद्रीनाथ युवा
परिवार भी विशेष रूप से तन-मन-धन से सहयोग कर रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड सभा के संरक्षक भजन सिंह रावत, ठाकुर सिंह रावत, भोपाल सिंह खत्री, दुर्गा सिंह रावत,
प्रधान आनंद सिंह रावत, सचिव गणेश रावत,कोषाध्यक्ष गणेश भुलानी, हीरा सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह चौहान,
महेश शर्मा, महेन्द्र मेहरा, हरि सिंह भंडारी, खेमचंद करगेती, नंदन सिंह बोरा, भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के जिला
संयोजक केसर सिंह नेगी, रजत रावत, वीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पान सिंह, हेम चंद रमोला, सुरेन्द्र ङ्क्षसंह टिंकू,
चरणपाल, जसवंत सिंह मेहरा, सुरेश रोतेला सहित काफी संख्या में समाज एवं सभा के सदस्य एवं पदाधिकारी
मौजूद रहे