Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर करें मेहनत: वीना मेहता

सिरसा।।(सतीश बंसल)    रानियां रोड स्थित लाला जगननाथ जैन पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित
किया गया, जिसमें रोल ऑफ ऑनर के तौर पर वीना मेहता को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
स्कूल के चेयरमैन ललित जैन ने की। स्कूल प्राचार्या रीतू मल्होत्रा ने वीना मेहता का बुक्के भेंट कर स्वागत किया।

 

कार्यक्रम में पहुंची वीना मेहता ने विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठने के लाभ, परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें, के
साथ-साथ अध्यात्म के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अलावा अंग्रेजी की व्याकरण को आसान तरीकों से
समझाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी शुरू से ही अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य के लिए
दिन-रात मेहनत करें तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। वीना मेहता ने कहा कि वो भविष्य में भी स्कूल में
आती-जाती रहेंगी और अपने विचारों से विद्यार्थियों को लाभांवित करती रहेंगी। स्कूल प्रबंधन ने वीना मेहता का
विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व प्रोत्साहन करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य
उपप्रधानाचार्य रमन मल्होत्रा, डा. राजेश कुमार, सुषमा, कृष्णा कंबोज, शंकु सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित
थे।