Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्री श्याम अखाड़ा ज्योति उत्सव मनाया गया।

सिरसा

नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखाड़ा ज्योति उत्सव
मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के संरक्षक डा. चांद रतन शर्मा ने बताया कि रात्रि में प्राचीन श्री श्याम
मंदिर में श्री श्याम अखाड़ा ज्योति उत्सव मनाया गया जिसमें विजय जी महाराज(पंजाब) द्वारा बाबा श्याम का
गुणगान किया। डा. चांद रतन शर्मा ने बताया कि खाटू श्याम जी से (बसंत पंचमी के दिन) चलकर अखंड ज्योत
यात्रा सिरसा पहुंची। नौहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में ज्योत का स्वागत किया गया व सभी
श्रद्धालुओं ने ज्योत के दर्शन कर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। यह यात्रा फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी को खाटू
श्याम जी मे सम्पन्न होगी।  मंदिर के प्रवक्ता रवि शर्मा ने बताया कि इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबा


का भव्य संकीर्तन गया। अखण्ड ज्योति उत्सव के शुभ अवसर पर बाबा श्याम को रजत जडि़त मोरछड़ी भी अर्पण
की गई। उत्सव में श्री श्रवण गुप्ता व रोहित गुप्ता परिवार मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की। बाबा की साक्षात
अखंड ज्योति के दर्शन कर श्रद्घालुओं ने स्वयं के जीवन को मंगलमय बनाया। बोलो जी दयालु के दिलदार जी, हां
रहयो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिडक़ाव, फागण को मेलो इत्यादि भजनों पर सभी भक्त झूम उठे।