Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, फडवणीस और पीएम मोदी को बताया ‘तानाशाह’

गठबंधन में रहते हुए अपनी ही सहयोगी सरकार पर कैसे निशाना साधा जाता है ये कोई शिवसेना से सीखे. भाजपा को लेकर अक्सर कड़े तेवर रखने वाली पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है. दरअसल, शिवसेना और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की नानर रिफाइनरी परियोजना को लेकर शिवसेना ने शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि 44 अरब डॉलर की लागत से महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के नानर में विशाल रिफाइनरी परियोजना की नींव डालना कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखे जाने की तरह है. संपादकीय में आरोप लगाया गया है कि, ‘इस जहरीली परियोजना के कारण लोग कैंसर, तपेदिक और सीने से संबंधित अन्य बीमारियों से पीड़ित होंगे. यदि यह परियोजना आपत्ति के बावजूद लोगों पर थोपी जा रही है तो यह आपातकाल जैसा है.’

शिवसेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र और राज्य स्तर पर पर्यावरण मंत्रालय बंद कर देना चाहिए. जहां प्रकृति प्रेमी पर्यावरण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं वहीं केंद्र जहरीली परियोजना के साथ आ रहा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि जैसे हिटलर ने लाखों यहूदियों की हत्या की, नानर परियोजना, लोगों की उनके घरों में हत्या करने और उनकी जमीन को नुकसान पहुंचाने की साजिश है.