Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुंबई में शुरू हुआ भाजपा के खिलाफ शिवसेना का पोस्टर वार

महाराष्ट्र में NDA की सहयोगी दल शिवसेना और भाजपा में इन दिनों तनातनी चल रही है. इस तनातनी के बीच अब पोस्टवार शुरू हो गया है. शिवसेना ने भाजपा को घेरते हुए मुंबई में पोस्टर लगाए हैं. जिस पर लिखा गया है, “चलो अयोध्या चलो वाराणसी”.माना जा रहा है कि शिवसेना मिशन 2019 में हिंदुत्व का कार्ड खेलकर भाजपा का मात देना चाहती है.

हिंदुत्व का कार्ड खेलने जा रही शिवसेना

गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्‍या और वाराणसी जाकर राम दर्शन और गंगा पूजा करने की घोषणा के एक दिन बाद शिवसेना के सचिव मिलिंग नार्वेकर ने पोस्‍टर लगवाए हैं.

इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका एक छोटा सा कार्यक्रम है, इसके अलावा और कुछ नहीं है.