Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सात दिवसीय रिमोट सेंसिंग और जीआईएस पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न

सिरसा

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में चल रही सात दिवसीय रिमोट सेंसिंग और
जीआईएस अनुप्रयोग विषय पर राष्ट्रीय
कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गई। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक चली इस कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय
के भूगोल विभाग व आईक्यूएसी सैल के तत्वाधन में आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र की

अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां ने की। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा की किसी
क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों को मानचित्र में उनकी स्थिति दर्शाकर क्षेत्र का औद्योगिक विकास किया जा सकता है।
सात दिन तक चले प्रोग्राम को सीडीएलयू के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गुलाब सिंह व चौधरी
बंसीलाल महिला कॉलेज तोशाम में भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने संबोधित किया।


कार्यशाला के अंतिम दिन सीडीएलयू में भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गुलाब सिंह ने मैप तैयार करने व
जीपीएस प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की मानचित्र के द्वारा कहीं भी किसी भी भू-भाग का
अध्ययन किया जा सकता है। मानचित्र किसी तथ्य को रोचक तरीके व सारांश में उसके सही स्थान पर प्रस्तुत
करने की तकनीक है। उन्होंने कहा कि मानचित्र भूगोल विज्ञान की ऐसी भाषा है, जिसे हर देश में समझा जा सकता
है। यह अल्प समय में चिह्नों के द्वारा अधिक-से-अधिक जानकारी सुलभ कराने की कला है। कार्यशाला में मंच
संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ  से डॉ. अनिल बेनीवाल, अशोक गाट, राजेंद्र सिंह
पूनिया, सुमित सिंगला, पवन कुमार, सतविन्द्र, संदीप चौधरी, डॉ. रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक और दूसरे
महाविद्यालयों से आए शिक्षक शोधार्थी व छात्र मौजूद रहे।