Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रवाल वैश्य समाज की सिरसा इकाई द्वारा ‘वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारेाह’ का आयोजन

सिरसा 22 अगस्त – अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सिरसा की विधानसभा इकाई द्वारा सेठ तुलाराम झूंथरा धर्मशाला में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुमेर चन्द गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान मनमोहन गोयल, श्री अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान नीरज बांसल व अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बांसल विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि सुमेर चन्द गर्ग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में की गई इस पहल का स्वागत करते हुए खुशी जताई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने-अपने सम्बोधन में समाज के वृद्धजनों को समाज की छत्रछाया बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने के साथ-साथ आपसी एकजुटता की भावना का संचार होता है। विधानसभा अध्यक्ष सन्नी बांसल ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की इस सोच को सरहानीय कदम बताया और कहा कि पूरे हरियाणा में इस आयोजन को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान सभा द्वारा अग्रवाल समाज के 101 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु की कामना की गई। अंत में आमंत्रित अतिथियों को भी सभा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सन्नी बांसल, प्रदेश इकाई के सदस्य डॉ० कपिल गुप्ता, सिरसा विधानसभा कार्यकारिणी के जिला महासचिव हीरालाल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग, अशोक बांसल, उपाध्यक्ष सन्नी गोयल, विकास गर्ग, महासचिव सुनील सिंगला, कोषाध्यक्ष आशीष खजांची, संगठन मंत्री विनय अग्रवाल, अरूण सिंगला, तरूण गुप्ता, आकाश जिन्दल, तरूण गुप्ता (प्रिंस), युवा विधानसभा अध्यक्ष आशु बांसल, जिला महासचिव कुलदीप गर्ग, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत गर्ग, सिरसा विधानसभा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.ए. हरप्रीत बांसल, घनश्याम बांसल, महासचिव  जानु मित्तल, उपाध्यक्ष हेमंत चाचाण, प्रचार मंत्री शिवा बांसल आदि उपस्थित थे।