Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसा: ट्रेन में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लाखों श्रद्धालु

आज बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर आ रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की 9 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस हादसे में अबतक 7 यात्रियों की मौत हो चुकी है। रेल हादसा बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के 3.58 मिनट पर हुआ। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन में कुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों की भीड़ ज्‍यादा थी। कल मौनी अमावस्या है और तीसरा शाही स्नान भी है इसलिए लाखों श्रद्धालु कुंभ पहुँच रहे हैं।

  • इस रेल दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर रेल मंत्री लगातार रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं। उन्‍होंने रेल यात्रियों की मौत पर संवेदना प्रकट की है साथ ही घायलों के शीघ स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, ‘प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि यह हादसा ट्रैक बदलते समय पटरी टूटने से हुआ है। बरौनी के स्टेशन यार्ड के अंतिम छोर पर पटरी टूटी हुई थी।
  • रेलवे ने मरने वाले लोगों के परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही सभी चिकित्सा व्यय भी रेलवे ही वहन करेगा. इधर बिहार सरकार ने भी मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पियूष गोयल व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दुखद घटना को लेकर संवेदना प्रकट की है। पटरी से उतरे डिब्बों में तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) हैं, एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं। और एक डिब्बा तो पूरी तरह से पलट गया है। क्रेन की मदद से ट्रेन के डिब्बों को काटकर यात्रियों को निकाला जा रहा है।

इस बीच रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. इन नंबरों पर फोन कर पीड़ितों के बारे जानकारी ली जा सकती है.

पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234
सोनपुर- 06158-221645
हाजीपुर- 06224-272230
बरौनी- 06279-23222
कटिहार- 9473198026