Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सौगात संस्था की बैठक हुई

सिरसा    सिरसा की सौगात संस्था की गुड़गांव में बैठक हुई ।  इस  बैठक में  दो नए सदस्य शामिल करने के इलावा  जल जीवन मिशन के तहत सिरसा व फतेहाबाद में गावों में टेपलेस पाइप में अपने खर्च पर टूटी लगाना , पानी की लीकेज रोकना आदि कार्य करने के फैसले लिए गए ।  इसके अतिरिक्त संस्था की कार्यकारिणी ने जिला बक्सर, बिहार के युवा हरिओम चौबे को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित करने का फैसला किया ।  उल्लेखनीय है कि हरिओम  (जो की बिहार के बड़े स्नैक रेस्क्यूवर हैं सैंकड़ों सर्पदंश लोगों की जान बचा चुके है ) ने 19 वर्ष की आयु में बिहार का पहला रेस्क्यू सेंटर खोला है जिसमे घायल पशु पक्षी व अन्य जानवरो का इलाज किया जा रहा है, हरिओम ने समाज को बड़ा संदेश दिया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं, इसलिए  उसको सम्मानित करने का फैसला लिया गया ।