Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस बैंक में निकली ऑफिसर (क्रेडिट) की छप्पर फाड़ वैकेंसी, ऐसे करें जल्द आवेदन….

बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन 158 अफसर (क्रेडिट) के पदों के लिए मांगे गए हैं. बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है और 29 विदेशी शाखाओं को मिलाकर इसकी कुल 4,293 शाखायें हैं।

इन शाखाओं के 50 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से नियंत्रित कर रहे हैं । शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई फिर अहमदाबाद और पुणे में हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया भारत में स्विफ्ट (SWIFT: सोसायटी फॉर वर्ल्ड वाईड इन्टर बैंक फिनैन्शियल टेलिक्म्युनिकेशन) का एक संस्थापक सदस्य है।

बैंक ने 7 सितंबर 2006 को अपने प्रचालन के पहले सौ साल पूरे कर लिए हैं।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद: 158
पद का नाम: ऑफिसर (क्रेडिट)
शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक हों. साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/पीजीडीबीएम/पीजीडीएम/पीजीबीएम/पीजीडीबीए किया हो. या कॉमर्स/साइंस/इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हो अथवा चार्टर्ड अकाउंटेंट हों या कंपनी सेक्रेटरीक् वालिफिकेशन हो.
उम्र-सीमा:आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि : 20 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 मई 2018
ऑनलाइन एग्जाम की टेंटेटिव डेट : 10 जून बताई गई है.

कैसा होगा एग्जाम

ऑनलाइन एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान के प्रश्न आएंगे. इसके अलावा बैंकिंग इंडस्ट्री, फाइनेंशियल इंडस्ट्री से सवाल होंगे. कुल 150 अंकों का पेपर होगा और 120 मिनट में इसे देना होगा.

महत्वपूर्ण ऑनलाइन लिंक्स

आवेदन विज्ञापन देखने के लिए :
https://www.bankofindia.co.in/pdf/BOIADVT-PROJECTNO-%202018-19-1.pdf
ऑनलाइन आवेदन करनी के लिए :
https://www.bankofindia.co.in/html/Recruitment-Officers-General-Banking-Stream18.html

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशल वेबसाइट bankofindia.co.in में जाएँ और ऊपर Career लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आपके सामने एकWindow खुलेगी उसमे निचे Click To Proceed पर क्लिक करें.
  • क्लिक करें के बाद Career पेज खुलेगा उसमे आप ऑफिसर (क्रेडिट) के पद पर क्लिक करें.
  • फिर आपके सामने ऑनलाइन आवेदन और आवेदन विज्ञापन देखने की 2 options आएंगी.
  • पहले आप विज्ञापन ध्यान पूर्वक पढ़े फिर ऑनलाइन आवेदन करें.
  • ऑनलाइन आवेदन और विज्ञापन के लिंक ऊपर भी दिए गए है.
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले लें.