Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

14 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा संत कबीर जन्मोत्सव: बामनिया -धानक धर्मशाला में हुई बैठक, कार्यक्रम के संबंध में बनाई रणनीति

सिरसा।(सतीश बंसल )  सर्कुलर रोड स्थित धानक धर्मशाला के प्रांगण में 14 जून को संत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहिब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए आज धर्मशाला में प्रधान रतनलाल बामनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिलेभर से धानक समाज के लोगों ने भाग लिया। सुनील बामनिया ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून को धानक समाज की तरफ से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 14 जून को विशाल कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। धानक धर्मशाला के प्रधान एवं धानक समाज के नेता रतनलाल बामनिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में धानक समाज के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए और अहम रणनीति बनाई। कार्यक्रम में धानक समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी संस्थाओं को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस बैठक में धानक धर्मशाला के महासचिव ओमप्रकाश बोमरा, गिरधारी लाल बागडी, कबीर चौक के प्रधान श्याम भारती, ओमप्रकाश लाडवाल, अनिल सोलंकी, राजेंद्र बामनिया, अशोक बामनिया, कृष्ण लाडवाल, डबवाली से संजय खनगवाल, राजाराम इंदौरा, पूर्व पार्षद कृष्ण किणिया व किशोरी लाल डाबला, मंडी मजूदर यूनियन से रामधारी इंदौरा, मंडी मजदूर सेवा संघ से सोम फ्रंड, पवन डाबला, सुरजीत खन्ना, कालूराम बोमरा, संदीप दुग्गल, धर्मवीर फ्रंड, कुलदीप खट्टक, दिनेश गुरैया, पवन खट्टक, कर्ण गुरैया, प्रकाश, राजेश बसोड व धानक धर्मशाला प्रबंधक समिति के अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।