Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देेेने के लिए संजीव सिंगला नरेश गोयल अजय अग्रवाल को किया सम्मानित

सिरसा। लॉयंस क्लब सिरसा डायमंड द्वारा नेहरु पार्क स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने शिक्षकों की गुरू वन्दना की। तत्पश्चात
लायंस क्लब सिरसा डायमंड द्वारा विद्यालय के सभी पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी सहित  शिक्षकों को
मोती वाली माला  पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,
रीजन चेयरमैन लॉयन एडवोकेट प्रदीप मेहता संजीव सिंगला नरेश गोयल अजय अग्रवाल थे इस
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लॉयन नकुल मोहंता स्कूल के प्राचार्य श्रीमती पूनम मैहता कार्यक्रम की
अध्यक्षता लॉयन क्लब सिरसा डायमंड के प्रधान लॉयन होशियार चंद शर्मा ने की। शिक्षकों को
सम्मानित करने के बाद लायंस क्लब द्वारा सभी मुख्यातिथि को गुलाब के फूल, मोतियों की माला व
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एडवोकेट प्रदीप मेहता ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हरियाणा के इस
क्षेत्र में विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देने के साथ-साथ नृत्य, गायन व खेल में भी बच्चों को पारंगत
बना रहे हैं।

वहीं लॉयन होशियार चंद शर्मा ने बच्चों को गुरु की आज्ञा मानने के लिए और उनका मान
सम्मान करने के लिए कहा और उनके आदर्श अपने जीवन में अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित
किया। लॉयन नकुल मोहंता ने लॉयन क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी
देते हुए कहा कि लॉयन क्लब सिरसा डायमंड हमेशा ही समाज की भलाई के लिए कार्य करती रहती है
स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पूनम मैहता ने आए हुए सभी अतिथियों को स्वागत किया वहीं स्कूल प्रबंधन
की ओर से लायंस क्लब सिरसा डायमंड के पदाधिकारियों व बाहर से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया।