Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Samsung Galaxy C7 Pro की बिक्री आज से शुरू, कीमत मात्र…

2sam_1491884976_749x421Samsung ने पिछले हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन Galaxy C7 Pro को भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को आज से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 27,990 रुपये है और ये गोल्ड और नेवी ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा. Galaxy C7 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्लिम मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है.

आपकों याद दिला दें, Galaxy C7 Pro को जनवरी में चाइना में लॉन्च किया गया था. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें फुल मेटल यूनिबॉडी, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और आने वाले सैमसंग-पे का सपोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 5.7- इंच फुल- HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर अमोल्ड 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy C7 Pro में 2.2GHz ऑक्टो कोर स्नैपड्रैगन 626 SoC प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो नए स्मार्टफोन के रियर में f/1.9 अपर्चर, PDAF और डुअल LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और इसके फ्रंट में भी f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इन कैमरों के जरिए 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल HD वीडियो रिकॉडिंग की जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हौ जिसे कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़या जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए Galaxy C7 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, USB Type-C, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3300mAh की बैटरी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.