Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रवादी पार्टी ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो,कहा जनप्रतिनिधि पार्टी का पधाधिकारी नहीं रहेगा

लखनऊ|

स्वच्छ राजनीती के माध्यम से लोकतंत्र को आज़ाद करानें की मुहीम के तहत राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों और लखनऊ सहित 5 राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ा रही है |

इस लोकसभा चुनाव के लिए आज पार्टी का संकल्प और मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है जिसका अतीत गवाह है, देश में पहली बार चुनाव के लिए “लोकतंत्र का माडल” दिया जा रहा है जिसका सिद्धांत “मेरा चुनाव चिन्ह, मेरी फोटो है”

विदित हो कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के तहत ईवीएम् मतपत्र पर प्रत्याशी की फोटो  लगवानें का संघर्ष सफल रहा है लिहाज़ा अब प्रत्याशी को किसी अन्य चुनाव चिन्ह की जरुरत ही नहीं है क्यूंकि उसकी फोटो भी लगेगी |

प्रताप चन्द्र-RRP अध्यक्ष

प्रत्याशी और पार्टी का संकल्प

  1. EVM मशीन पर लगी प्रत्याशी की फोटो ही उसका चुनाव-चिन्ह होगा जिससे जनता के प्रति जवाबदेह रहे न कि पार्टी के प्रति और जनहित में काम करे न कि दलहित में |
  2. पार्टी व्हिप जारी नहीं करेगी जिससे कि जनता का जिताया प्रतिनिधि पार्टी का गुलाम न बन सके और जनहित में काम करे न कि दलहित में |
  3. चुने जाने के बाद जनप्रतिनिधि पार्टी का पधाधिकारी नहीं रहेगा और पार्टी हेतु प्रचार नहीं करेगा जिससे सिर्फ जनसेवक ही रहे और जनहित में काम करे न कि दलहित में |
  4. जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद सिर्फ १ पेंशन का ही हक़दार होगा (अभी जितनी बार प्रतिनिधि बनता है उतनें पेंशन लेता है)
  5. प्रतिनिधि का चुनाव के समय घोषित संपत्ति एक जायज अनुपात से अधिक बढती है तो उसे राष्ट्र कि संपत्ति घोषित कर दी जाये |
     

मुद्दे / मेनिफेस्टो

  1. मनरेगा की तर्ज़ पर शहरी बेरोजगारों के लिए “रोजगार गारंटी बिल” लाकर पास कराना |
  2. प्राइवेट अस्पतालों की लूट से बचानें हेतु “लूट निषेध बिल” लाकर पास कराना |
  3. प्राइवेट स्कूलों की लूट से बचानें हेतु “ट्यूशन फीस बिल” लाकर पास कराना |
  4. कर्मचारियों की पुरानी “पेंशन बहाली बिल” लाकर पास कराना |
  5. पढ़ाई करनें तक शिक्षा लोन ब्याज मुक्त कराना |
  6. आयकर दाताओं को “प्रिविलेज कार्ड” प्रदान कर विशेष दर्जा व् सुविधा दिलाना |