Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कई मुश्किलों से गुजरे हैं रॉनित रॉय, कभी धोने पड़े बर्तन तो कभी साफ की टेबल… जानिए कई अनसुनी कहानी

आज बॉलीवुड और टीवी के जाने माने कलाकार रॉनित रॉय का जन्मदिन है. आज इस खास दिन उनके जीवन की कुछ दिलचस्प बाते आपको बताने वाले है. रॉनित रॉय अलग तरह के किरदार निभाने के लिए फेमस हैं. रॉनित के भाई रोहित रॉय भी टीवी एक्टर हैं. रॉनित हिंदू बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अहमदाबाद में पले-बढ़े रॉनित ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था. कोर्स करने के बाद वो मुंबई आ गए और सुभाष घई के घर पर रहने लगे.

रॉनित का मन था कि वो एक्टिंग करें लेकिन उनके लिए रोल पाना आसान नहीं था.

सुभाष घई से मिलने के लिए किया ये काम

सुभाष घई ने भी उन्हें समझाया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना काफी मुश्किल है इसलिए उन्होंने मुंबई के ‘सी रॉक होटल’ में ट्रेनी की नौकरी कर ली.

इस नौकरी के दौरान रॉनित को काफी दिक्कतें हुईं. वो होटल में बर्तन धोने से लेकर टेबल साफ करने तक का काम किया करते थे. 

बहुत समय स्ट्रगल के बाद रॉनित को 1992 में ‘जान तेरे नाम’ में लीड रोल ऑफर हुआ. फिल्म ठीक-ठाक चली लेकिन रॉनित के करियर को वो उड़ान नहीं मिली जो वो चाहते थे.

रॉनित ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘कमाल’ से की थी. फिल्मों में रोल ना मिलने की वजह से रॉनित ने टीवी में काम करना शुरू किया था. लेकिन वर्तमान में उनकी अदाकारी के सभी कायल है.