Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुधवा जंगल में आपसी संघर्ष में नर गैंडे की मौत

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

दुधवा टाइगर रिजर्व में संचालित गैंडा पुनर्वास परियोजना फेज वन में दो गैंडो के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक नर गैंडे की मौत हो गई थी। जिसके बाद शनिवार को गैंडे के शव का डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। 

  • शुक्रवार की देर शाम को साउथ सोनारीपुर रेंज के ककरहा एरिया में हाथियों के साथ गए महावतओं ने गैंडे का शव देखा तो वापस आकर इसकी सूचना रेंज अधिकारी को दी।
  • जिसके बाद दुधवा पार्क प्रशासन को अवगत कराया गया। डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले गैंडे का नाम भीम है।
  • जिसकी आयु करीब 15 वर्ष थी। उसकी मौत ककरहा एरिया में ही दूसरे गेंडे से हुए संघर्ष में लगी चोटों की वजह से हुई है। शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया।
  • जिसमे भी गैंडे की मौत चोटों से होना बताया गया है। पीएम जिस जगह पर शव मिला था वहीँ किया गया है। वहींं वन्यजीव प्रेमियों में भी मायूसी देखी गई है।