Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाइक के फ्यूल टैंक को चमकाने के धांसू ट्रिक्स, बस 5 चीजों से देंखे कमाल

जब भी आप नई बाइक लेते हैं तो सोचते हैं कि अब इस बाइक को ऐसे ही नया रखेंगे हमेशा लेकिन ये मुमकिन कहां हो पाता है. 6महीने का बाद आपकी बाइक पुरानी लगने लगती है. बाइक में फ्यूल टैंक तो सबसे ज्यादा पुराना लगने लगता है. ऐसे में इमें कई सारे डेंट भी पड़ जाते हैं. ऐसे में आप बिना पेंट के फ्यूल टैंक को चमका सकते हैं…

# स्टेप 1

पेट्रोल टैंक को नए जैसा चमकाने के लिए सबसे पहले उसके ऊपर से पुराना कलर निकालना होगा. इसके लिए इस पर पेंट रिमूवर लगा दें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट के बाद पेंट फूल जाएगा. इसे पेंट स्क्रैपर्स की मदद से हटा लें. ध्यान रहें कि टैंक से पूरा पेंट हट जाना चाहिए. इसके बाद इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें. फिर धूप में सूखने के लिए रख दें. इसे धूप में तब तक रखें जब तक पानी सूख नहीं जाता.

# स्टेप2

फिलिंग पेस्ट को भरकर उसका लेवल सेट कर लें. अब इसे सूखने के लिए रख दें. जब पेस्ट पूरी तह सूख जाए तब पहले इसे 205 नंबर के पॉलिश पेपर से रब करें. इसके बाद 80 नंबर के पॉलिश पेपर से साफ कर लें. अब डेंट पूरी तरह सही हो जाएगा.

# स्टेप 3

अब टैंक के ऊपर हमें रेडियम पेपर का यूज करना है. ये पेपर मार्केट में अलग-अलग रेट में मिल जाता है. रेडियम पेपर किसी लेमीनेशन की तरह होता है जो टैंक पर पूरी तरह से सेट हो जाता है. आप चाहें तो अलग-अलग कलर के पेपर क यूज करके टैंक पर डिजाइन बना सकते हैं. इसके बाद इस पर लेमीनेशन करा लें. आपका पुराना फ्यूल टैंक नए जैसा चमक जाएगा.